संवाददाता / मुंबई
मुंबई। मुंबई मनपा ने मझगॉव में डॉकयार्ड रोड रेल्वे स्टेशन के पास खादी ग्रामोद्योग नामक इमारत में बनाया गया उस्तादी नाम का अवैध होटल (हुक्का पार्लर) के खिलाफ तोड़क कार्रवाई की। यह होटल सरकारी जमीन पर अवैधरूप से कब्जा करके बनाया गया था। मनपा के ई वार्ड में यह होटल स्थित है।
गौरतलब है कि इस हुक्का पार्लर का उद्घाटन ६ नवंबर को महापौर स्नेहल आंबेकर ने किया था। जिसे लेकर ९ नवंबर को मनपा की स्थायी समिति की बैठक में मनसे के गटनेता संदीप देशपांडे ने यह आरोप लगाया था कि महापौर ने पिछले दिनो में हुक्का पार्लर का उद्घाटन किया है। और जिस जगह पर यह खोला गया है वह इमारत अवैध है। महापौर के हाथो उद्घाटन किए जाने के चलते इस अवैध इमारत के खिलाफ मनपा अधिकारी कार्रवाई करने से पीछे हट रहे हैं। मनपा के ई वार्ड में इसके खिलाफ शिकायत करने के बावजूद कर्मचारी कार्रवाई करने से कतरा रहे थे। परंतु मीडिया के दबाव और दैनिक हिंदमाता मिरर में १० नवंबर को समाचार प्रकाशित होने के बाद आखिरकार इस अवैध हुक्का पार्लर को मनपा ने तोड़ ही दिया।
्र
Post a Comment
Blogger Facebook