उपनगर के डंपिंग ग्राउंड में कचरा डालने के प्रस्ताव का स्थायी समिति में विरोध
संवाददाता / मुंबई
मुंबई । पश्चिम उपनगर के गोराई में महापालिका द्वारा डंपिंग केंद्र बनाया गया है । वहा कचरा जमा करने के बाद . इन कचरों को पूर्व उपनगर के देवनार,कांजुरमार्ग व मुलुंड डंपिंग ग्राउंड में भेजे जाने के मनपा प्रशासन के प्रस्ताव का नगरसेवकों द्वारा भारी विरोध किया गया है । जिसके कारण प्रस्ताव को रोकने का निर्णय स्थायी समिति अध्यक्ष यशोधर फणसे ने लिया।
गौरतलब है कि गोराई कचरा हस्तांतरण केंद्र से कचरा उठाकर पूर्व उपनगर के डंपिंग ग्राउंड तक ले जाने के लिए कचरा गाड़ी मुहैया कराए जाने का प्रस्ताव कल स्थायी समिति की बैठक में लाया गया था । लगभग १६ करोड़ ३९ लाख रुपये के इस प्रस्ताव में गोराई के कचरों का परिवहन द्वारा पूर्व उपनगर के डंपिंग ग्राउंड में नष्ट करने के लिए आये प्रस्ताव का भाजपा गटनेता मनोज कोटक ने विरोध करते हुए किस पद्धति से इन कचरों को नष्ट किया जाएगा इसे स्पष्ट करने की मांग. देवनार डम्पिंग ग्राउंडपर कचरेपर प्रक्रिया किये जाने का प्रस्ताव सात-आठ वर्ष पहले मंजूर हुवा था उसके बाद आगे कुछ भी नही हुवा पुढे. कांजूर डम्पिंग ग्राउंडपर तीन हजार टन कचरेकी क्षमता होने के बावजुद वहा पाच हजार टनतक कचरा डाला जाता है. जिसके चलते परिसरमें बदबु पैâली है नागरिकोके स्वासथ का प्रश्न निर्माण होरहा है यह उन्होने बताया. मुलुंड डम्पिंग ग्राउंडपर इसके बाद एक भी कचरे की गाडी जाने नहि दिया जाएगा यह चेतावनी इस समय दिया.
मनोज कोटक के विरोधको पूर्व उपनगरके रईश शेख, रमेश कोरगावकर, मनिषा माजगावकर तथा मनसे गटनेता संदीप देशपांडे ने साथ दिया पश्चिम उपनगरका कचरा पूर्व उपनगरके डम्पिंग ग्राउंडपर डालेजाने का विरोध किया सिर्फ पूर्व उपनगरके सदस्योने, आयुक्त कचरे को अंतिम में किस तरह नष्ट करेगे इसका स्पष्टीकरण करे तब तक यह प्रस्ताव आरक्षीत रखा जाए यह मांग किया. इसपर अगले बैठकमें मनपा प्रशासन इस संदर्भको स्पष्टीकरण करे यह आदेश देते हुए यह प्रस्ताव आरक्षीत रखने का निर्णय लिया
Post a Comment
Blogger Facebook