मुंबई के २५९६ होटलो का निरीक्षण किया गया
होटलो के निरीक्षण के समय १९३६ अवैध सिलेंडर्स जप्त
संवाददाता/ मुंबई
मुंबई महानगर पालिका द्वारा १९ अक्टुबर से ५ नवमंबर के बिच किए गये होटलो के निरिक्षण में अब तक २५९६ होटलो का निरिक्षण किया गया है . इस निरिक्षण दरम्यान १,९३६ अनधिकृत सिलेंडर्स महापालिकाके विशेष दस्ते द्वारा जप्त किया गया है. और २,१३३ होटलो के बारे में महापालिकाके नियम व पध्दतींअनुसार योग्य कार्यवाही कि जा रही है. दि. १६ अक्टुबर २०१५ को कुर्ला परिसरके एक होटल में हुए दर्दनाक घटना के बाद महापालिका क्षेत्रके सभी होटलो का निरिक्षण महापालिकाके द्वारा किया जा रहा है. इस निरिक्षण के लिए व उचित कारवाई के लिए महापालिकाके सभीr २४ विभागमें प्रत्येक विभागस्तरपर एक विशेष दस्तेका गठन किया गया था. इस दस्ते द्वारा सभी विभागो में होटलो का निरिक्षण किया जा रहा है.महापालिका क्षेत्रके अनेक उपहारहोटलो के भितर उनकी क्षमता से अधिक सिलेंडर्स अनधिकृतरुपसे रखा पाया गया है.यह सभी अनधिकृत सिलेंडर्स महापालिकाके द्वारा जप्त किया गया है. तथा होटलोमें अनधिकृत बांधकाम पाया गया, अनधिकृत शेड इत्यादी हटाया गया है और अग्निसुरक्षा के विषयमें भी निरिक्षण किया जा रहा है. इस बारे में उपलब्ध कि गयी संख्याअनुसार महापालिकाके आर / दक्षिण विभागमें सबसे अधिक १५० होटलो के बारे में महापालिकाके नियमानुसार कार्यवाही कि जारही है . और सबसे अधिक १८७ सिलेंडर्स यह पी/उत्तर विभागके परिसरसे जप्त किया गया है.
Post a Comment
Blogger Facebook