Ads (728x90)

दिवाली में नहीं होगी पानी कटौती
संवाददाता / मुंबई
मुंबई/बरसात की  कमी के कारण मुंबईकरो के लिए सितम्बर महीने हो रही २० प्रतिशत पानी कटौती दिवाली के समय तीन दिन न करने का निर्णय मनपा ने   लिया है। पानी कटौती मंगलवार  गुरुवार और शुक्रवार को रद्द की गई है। बता दे की  पानी  की कटौती से त्यौहार के समय मुंबईकरो  को पानी की जरूरत अधिक होती है। दिवाली के समय तीन दिन पानी कटौती न किये जाने का निर्देश महापौर स्नेहल आम्बेरकर ने दो दिन मनपा सदन में दिया था। विरोधी पक्ष नेता देवेन्द्र आम्बेरकर भाजपा नेता दिलीप पटेल, प्रवीण छेणा सहित कई नेताओ ने पानी कटौती दीवाली के समय रद्द करने की  लिखित मांग की थी। गौरतलब है की ईद और गणपति विसर्जन के समय पानी कटौती रद्द की थी। मनपा नेताओ ने दिवाली त्यौहार के अवसर पर भी चार दिन पानी कटौती रद्द किए जाने की मांग की  गयी  थी। महापौर स्नेहल आम्बेरकर की  अध्यक्षता में हुई पार्टी नेताओ की बैठक में तीन दिन पानी कटौती रद्द करने का निर्णय लिया गया बैठक में मनपा आयुक्त अजोय मेहता सहित सभी मनपा के  अतिरिक्त आयुक्त उपस्थित थे।

Post a Comment

Blogger