Ads (728x90)

नाले की सफाई के नाम पर शिवससेना- भाजपा ने की हाथ की सफाई-निरुपम
मोहम्मद मुकीम शेख
मुंबई/ मुंबई काँग्रेस अध्यक्ष संजय निरुपम ने सोमवार को मनपा विरोधी दल के नेता देवेंद्र आंबेरकर और पत्रकारो के साथ मुंबई के उपनगर के नालो की सफाई देखने के लिए निरिक्षण करने पर पाया गया की नाले की सफाई सिर्फ नाम मात्र किया गया जिस पर संजय निरुपम नें कहा सत्ताधारीयो और मनपा प्रशासन की  नाले की सफाई को लेकर जो दावा किया जा रहा था उसकी पोल खुल गयी है और शिवसेना-भाजपा नाले की नही हाथ की सफाई कर रही है।
गौरतलब है की मानसुन पूर्व महानगर पालिका करोडो रुपए खर्च कर नालो की सफाई ठेकेदारो से करवाती है जहा सत्ता व प्रशासन नाले की सफाई को लेकर बडे बडे दावे कर रहा है की ९५ प्रतिशत नालो की सफाई हो चुकी है वही निरुपम ने विरोधी दल नेता और पत्रकारो के साथ दौरा कर निरिक्षण करने पर पाया की नाला भरा हुवा है और नाम और दिखावे के लिए नालो की सफाई की गयी है जिस पर संजय निरुपम ने कहा की बरसात में मुंबई के नागरिको को भगवान बचाए क्योकी मुंबई के नालो की २५ से ३० प्रतिशत ही सफाई हुयी है और शिवसेना भाजपा नाला की नही हाथ की सफाई कर रहे है ३१ मई को सफाई करने की तय तिथी समाप्त होने के बावजुद नालो की सफाई न होने के कारण बाढ कि स्थिती हो सकती है। नालो का निरिक्षण की शुरुआत ओशिवरा स्थित ओशिवरा नदी का निरिक्षण करने पर नदी के अंदर पुरा कचरा पानी पर तैर रहा था इस विषय पर पुछने पर प्रशासन के अधिकारियों ने उक्त नदी का किचड निकाले जाने का फोटो दिखाया लेकीन नदी को देखने पर परिस्थिती २० प्रतिशत भी किचड नही निकाला गया यह दिखाई पडा उसके बाद पी/उत्तर विभागके वलणई नाले को देखने पर भयानक परिस्थिती दिखाई पडी वहा विरोधी दल के दौरे की भनक लगले पर एक जेसीबी मशीन नाले के भितर किचड निकालने का काम कर रहा था यही स्थिती आर/दक्षिण के पोयसर नदी में दिखाई दिया उसके बाद पोयसर नदी बी ब्रॅच (लालजी पाडा) नाले कि स्थिती बहुत ही खराब दिखाई पडा यहा १० प्रतिशत भी किचड नही निकाला गया उसके बाद बेहराम बाग के इंडियन ऑईल नाला, मोगरा नाला, रसराज नाला ईर्ला नाला, इन नालो का निरीक्षण किया गया इन सभी नालो में से निकाले गए किचड और कचरा नाले के किनारे रखा गया है. प्रशासन द्वारा ९५ प्रतिशत नाले सफाई का दावा किया जा रहा है लेकीन यह काम २५ से ३० प्रतिशत भी नही हुवा यह दिखाई पड रहा है प्रशासन का दावा एकदम गलत साबीत हुवा है यह विरोधी दल नेता देवेंद्र आंबेरकर ने कहा आंबेरकर ने फिर बताया की नालो की स्थिती बेहद खराब दिखाई पडी है आने वाले बरसात में १०० प्रतिशत बाढ कि स्थिती निर्माण होगी. महापौर, स्थायी, समिती अध्यक्ष ने शिवसेना पाट्री प्रमुख उध्दव ठाकरे के साथ दौरा कर काम समानधार है यह बताया वही भाजपा के नेताओ ने असमानधारक बताया सेना भाजपा का मतभेद मुंबईकरो के जिंदगी पर बन आयी है दोनो ही दल मुंबईकरो को गुमराह कर रही है दोनो ही दल मिलकर मलाई खा रही है हजारो करोड रुपए खर्च करने के बावजुद मुंबईकरो का जिवन पर असर पडता है और बरसात में पानी उनके घरो में घुसता है आखिर में महानगर पालिका द्वारा खर्च किए गए करोडो रुपये नाले में बह जाता है। उक्त नाले निरिक्षण के अवसर संजय निरुपम, देवेंद्र आंबेरकर के साथ भारी संख्या में पत्रकार व नगरसेविका डॉ.अजंता यादव और मनपा के अधिकारी उपस्थित थे।








Post a Comment

Blogger