Ads (728x90)


बेस्ट बसों में मुफ्त की यात्रा करने वाले यात्रियों से बेस्ट ने २० लाख ३० हजार रुपये ८४७ रुपये की वसूली की है। विशेष अभियान के अंतर्गत महज तीन महीने में ही यह वसूली की है।
संवाददाता
मुंबई/ बेस्ट प्रशासन ने जनवरी, फरवरी और मार्च में बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों के खिलाफ मुहिम चलाया था। उस मुहिम में बेस्ट प्रशासन ने २७,०६२ यात्रियों को दबोचा, जो बिना टिकट के यात्रा कर रहे थे या फिर वे कम टिकट पर ज्यादा दूरी की यात्रा कर रहे थे। ऐसे यात्रियों से बतौर जुर्माना २० लाख ३० हजार ८४७ रुपये वसूल किया।
गौरतलब है कि बेस्ट की बसों से बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों पर जुर्माना की राशि में दस गुना की बढ़ोतरी कर दी है। मुंबई महानगरपालिका अधिनियम १८८८ के ४६० (एच) के अंतर्गत बेस्ट की बसों में बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों को एक महीने की सजा या फिर २०० रुपये की सजा का प्रावधान है, या फिर दोनों ही सजा मिल सकती है।

Post a Comment

Blogger