बिना टिकट यात्रीयों को रोकने में बेस्ट असफल
मोहम्मद मुकीम शेख
मुंबई/ दुसरी लाईफ लाईन समझी जाने वाली बेस्ट से यात्रा करने वाले मुफ्त यात्रीयो को पकडने के लिए बार-बार विषेश मुहीम चलायी जात्ी है इस मुहीम से बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रीयो के पास से लाखो रुपए वसुले जाने के बावजुद मुफ्त में यात्रा करने वाले यात्रीयो को रोकने में बेस्ट प्रशासन असफल साबीत हुवा है यह उपलब्ध संख्या से दिख रहा है।
गौरतलब है की बेस्ट पास से प्रसिध्द किए गए संख्या के अनुसार सन २०१५ में जनवरी से मार्च इन तीन महिनो के समयमे २७ बिना टिकट की यात्रा करने वाले यात्रीयो के उपर दंडात्मक कारवाई कर २० लाख ३० हजार ८४७ रुपए जुर्माना वसुल किया है. बेस्ट ने पिछले वर्ष इसी तरह मुफ्त यात्रीयो के खिलाफ मुहीम चलाया था जिसमे २४ हजार९२५ यात्रीयो को दबोचा उनके पास से १७ लाख ४७ हजार ४२२ रुपए जुर्माना वसूल किया गया था. उसके पहले वर्ष २०१४ में दुबारा अक्टुबर, नवमंबर, दिसमबर इन तीन महीनो में मुहीम चलाकर जो बिना टिकट के यात्रा कर रहे थे या फिर वे कम दुरी के टिकट पर ज्यादा दुरी की यात्रा कर रहे थे २८ हजार ५१२ यात्री पकडे गए थे उनसे २० लाख २३ हजार ५ रुपए जुर्माना वसूल किया गया था। इन संख्या के अनुसार बेस्ट द्वारा बीना टिकट यात्रा करने वाले यात्रीयो को पकडने के लिए विषेश अभियान चलाया जाता है बेस्ट को प्रत्येक तीन महीनो में १७ से २० लाख रुपए जुर्माना के रुप में नीधी मिल रही है और दुसरी तरफ प्रत्येक तीन महीनो में २४ से २८ हजार यात्री कम दुरी की टिकट पर ज्यादा दुरी यात्रा कर रहे थे कुछ बिना टिकट यात्रा कर रहे है,
बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रीयो पर टिकट से अधिक दस गुना किराया जुर्माना वसुला जाता है जुर्माना न भरने पर मुंबई महापालिका अधिनियम १८८८ के ४६० (एच) के अंतर्गत बेस्ट के बस में बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रीयो को एक महिने की सजा या फिर २०० रुपए की सजा का प्रावधान है या फीर दोनो सजा मिल सकती है। बस में यात्रा करते समय उचित टिकट खरिदना यह सभी के लिए बंधनकारक है. बिना टिकट यात्रा करना यह सामाजिक अपराध होने के कारण यात्री अपना आर्थिक नुकसान और अपमान से बचने के लिए उचित टिकट खरीदे और निकाले गए टिकट की दुरी तक यात्रा करे उससे ज्यादा यात्रा न करने का निवेदन बेस्ट प्रशासन द्वारा बार बार किए जाने के बावजुद मुफ्त की बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रीयो पर इसका कुछ भी असर होता नजर नही आरहा है
Post a Comment
Blogger Facebook