Ads (728x90)

हार्बर लाइन एवं ट्रांसहार्बर लाइन पर ट्रैक मोनिटरिंग विशेष

मध्य रेल छत्रपति शिवाजी टर्मिनस-पनवेल एवं नेरुल-ठाणे ट्रांसहार्बर लाइन खंडोंपर ट्रैक मोनिटरिंग स्पेशल चलाएगी। विवरण निम्न अनुसार है।

ट्रांसहार्बर लाइन 
यह स्पेशल दिनांक 30.4.2015 (29/30.4.2015)को नेरुल से रात्रि 02.15बजे प्रस्थान कर प्रातः 02.45बजे ठाणे पहुंचेगी. वापसी में यह गाड़ी ठाणे  से प्रातः 02.55बजे प्रस्थान कर प्रातः 03.25बजे नेरुल पहुंचेगी। 

हार्बर लाइन 
यह स्पेशल दिनांक 1.5.2015 (30.4.2015/1.5.2015)को वाशी से मध्य रात्रि 00.05 बजे प्रस्थान कर मध्य रात्रि 00.50 बजे छत्रपति शिवाजी टर्मिनस मुंबई पहुंचेगी। छत्रपति शिवाजी टर्मिनस मुंबई से मध्य रात्रि 1.10बजे प्रस्थान कर प्रातः 2.15 बजे पनवेल पहुंचेगी।फिर यह गाड़ी पनवेल से प्रातः 2.30बजे प्रस्थान कर प्रातः 02.55बजे वाशी पहुंचेगी। 

सभी से अनुरोध है इसे नोट करें तथा ट्रेस पास ना करें, क्यों कि यह मोनिटरिंग स्पेशल इन दोनों स्टेशन के बीच तेज गति से चलेगी। 
--- --- ---
दिनांकः अप्रैल 28, 2015
यह समाचार जनसंपर्क विभाग, मध्य रेल, छत्रपति शिवाजी टर्मिनस मुम्बई से जारी


Post a Comment

Blogger