Ads (728x90)

फेरीवालो के साथ मारपीट करने वाले मनसे कार्यकर्ता पे कडी कारवाई किया जाए - संजय निरुपम...
संवाददाता
मुंबई/ दुबारा फिर एकबार मुंबई के रास्तों पर पुन्हा गरीब फेरीवालो को मनसे के कार्यक्रताओ मारपीट कर उनका बेचने का सामान बरबाद किया. तथा उनका बेचने का सामान रस्ते पर फेका गया.  मारपीट करने वाले मनसे के कार्यकताओ का कहना है की, मुंबई मे सिर्फ मराठी आदमी धंदा करेगे व इसी तरह उत्तर भारतीय फेरीवालो को मारते रहेगे और  उत्तर भारतीयों को धंदा करने नही देगे. इसके विरोध में मुंबई कॉंग्रेस अध्यक्ष संजय निरुपम ने बताया की, जोगेश्वरी के गरीब फेरीवालो को जिन मनसे के कार्यकताओ ने मारपीट की उनके उपर अभी तक  कारवाई या गीरफतार किया नही किया गया, इसके लिए महाराष्ट्र शासन व मुंबई पोलिस आयुक्त उनके उपर जल्द व कठोर कारवाई करे        
तथा फेरीवाले यह दिन-रात्र मेहनत करके अपना परिवार सभालते है, व पहले भी फेरीवाले इज्जत से रोजी रोटी कमाये, इसके लिए भारत सरकारने फेरीवाला संरक्षण कायदा बनाया, परंतु शिवसेना- भाजपा शासित महानगरपालिका ने इस कानुन को अमल में लाने के लिए फेरीवाला क्षेत्र व / बिना फेरीवाला क्षेत्र निर्धारित कर नही पाए, तथा सर्वोच्च न्यायालयाका नेशनल हॉकिंग पोलिसी अमल में लाएजाने के आदेश का अपमान  भी किया है. इसके लिए महानगर पालिका आयुक्त फेरीवाला कायदा योग्यरुप से लागू करवाए, तथा फेरीवालो के सम्सयाओ के विषय को लेकर अगले सप्ताह मुंबई कॉंग्रेसके अध्यक्ष संजय निरुपम महानगर पालिका आयुक्त से मुलाकात करेगे ।.         

Post a Comment

Blogger