मुंबई,हिन्दुस्तान की आवाज,मोहम्मद मुकीम शेख
मुंबई / मुंबई महानगरपालिका द्वारा बनाए गए नये प्रस्तावित विकास योजना का विरोध करने के लिए आज आजाद मैदान महाराष्ट्र सोसायटीज वेल्फेअर असोशिएशन और अफोर्देबल हौसिंग ऑर्गनायझेशन ओफ इंडिया के संयुक्त रुप से एक दिन का आंदोलन किया गया. इस विकास योजना के कारण नागरिको में भय का वातावरण व्यापत है डी,पी, और डी सी आर प्रसिद्ध किए गए समय से असोशिएशनच्या कार्याल्य के भितर असंख्य नागरिक पुछ-ताछ करने के लिए जमा हो रहे है यह असोशिएशन प्रवक्ता सुनील शर्मा ने इस अवसर बताया ।
इस विकास योजना के बारेमे जनजार्गृती करने के लिए संस्था के तरफ से अनेक जगह शिबीर आयोजित करके इसमे महत्व की जानकारी नागरिको को समझाया गया है यह सुनील शर्मा ने बताया व रमेश प्रभू ने झोपडपट्टी सेस बिल्डिंग, किराएदारो के इमारते, और निजी संस्थाके इमारतो के पुनर्विकास के बारे मे इसमे किसी तरह का विचार किया नही किया गया है यह कहा.पहले दिजाने वाली सुविधा जैसे बालवाडी, संस्था कार्यालय, कल्याण केंद्रे, मनोरंजन केंद्र यह अब एफ एस आय का भाग हुवा है. अत्यंत कम होने से कोई भी विकासक पुनर्विकास के लिए आगे नही आएगा, यह डर प्रभू ने व्यक्त किया
मुंबई / मुंबई महानगरपालिका द्वारा बनाए गए नये प्रस्तावित विकास योजना का विरोध करने के लिए आज आजाद मैदान महाराष्ट्र सोसायटीज वेल्फेअर असोशिएशन और अफोर्देबल हौसिंग ऑर्गनायझेशन ओफ इंडिया के संयुक्त रुप से एक दिन का आंदोलन किया गया. इस विकास योजना के कारण नागरिको में भय का वातावरण व्यापत है डी,पी, और डी सी आर प्रसिद्ध किए गए समय से असोशिएशनच्या कार्याल्य के भितर असंख्य नागरिक पुछ-ताछ करने के लिए जमा हो रहे है यह असोशिएशन प्रवक्ता सुनील शर्मा ने इस अवसर बताया ।
इस विकास योजना के बारेमे जनजार्गृती करने के लिए संस्था के तरफ से अनेक जगह शिबीर आयोजित करके इसमे महत्व की जानकारी नागरिको को समझाया गया है यह सुनील शर्मा ने बताया व रमेश प्रभू ने झोपडपट्टी सेस बिल्डिंग, किराएदारो के इमारते, और निजी संस्थाके इमारतो के पुनर्विकास के बारे मे इसमे किसी तरह का विचार किया नही किया गया है यह कहा.पहले दिजाने वाली सुविधा जैसे बालवाडी, संस्था कार्यालय, कल्याण केंद्रे, मनोरंजन केंद्र यह अब एफ एस आय का भाग हुवा है. अत्यंत कम होने से कोई भी विकासक पुनर्विकास के लिए आगे नही आएगा, यह डर प्रभू ने व्यक्त किया
Post a Comment
Blogger Facebook