Ads (728x90)

पंखेशाह बाबा का संदल निकाला गया
(मोहम्मद मुकीम शेख)
मुंबई/ घाटकोपर पश्चिम स्तिथ पंखेशाह बाबा का सालाना गुस्ल नमाजे ईशा बाद कल हुवा और सलातो सलाम के बाद देश के तरक्की और अमन के लिए
दुवाए मांगी गयी और आज हर साल की तरह बाबा का संदल पंखेशाह दरगाह से शुरु होकर बाबा के चाहने वाले नात-सलाम पडते हुवे एल.बी.एस मार्ग, एम.जी.रोड से होते हुए राजावाडी होस्पीटल के पास हजरत मुकीम शाह बाबा के मजार पर फुलो की चादर चडाकर सलाम पडा गया और वापस उसी रास्ते से होते हुवे संदल पंखेशाह बाबा के मजार पर पहुचा वहा पर बाबा के मजार पर संदल लगाया गया और फुलो की चादर चडाकर सभी भारतीय नागरीकों के लिए दुवाए मांगी गयी संदल में पंखेशाह बाबा दरगाह के ट्रस्टी अब्दुल लतीफ खान, शादाब चाऊस, शहजाद चाऊश, व इरफान शेख, अबू शेख, असरफ अंसारी सहीत भारी संख्या मे जनसमुदाय उपस्तिथ था ( फाईल फोटो )

Post a Comment

Blogger