Ads (728x90)


महापौर स्नेहल आंबेकर के.ई.एम अस्पताल का दौरा कर डेंगु पिडित व अन्य मरीजो से मुलाकात की
मोहम्मद मुकीम शेख
मुंबई/ मुंबई की महापौर स्नेहल आंबेकर ने परेल स्थित के.ई.एम अस्ताल का रविवार को दौरा कर डेंगु पिडित के शाथ-शाथ अन्य मरीजो से मुलाकात कर उनके स्वास्थ के बारे में जानकारी लेने के बाद अस्पताल प्रशासन से किये गये उपाय योजना की जानकारी प्राफ्त करने के बाद  अतिदक्षता कक्ष व बाल मरीजो के वॉड में भी गयी और मरीज व उनके रिश्तेदारो से पुछ-ताछ कर महापौर स्नेहल आंबेकर ने कहा की अस्पताल द्वारा दिये जाने वाले दवाईया और पुर्ण उपचार ले और डॉक्टरो के मार्गदर्शन में स्वास्थ का ध्यान रखे उक्त अवसर पर अस्ताल की अधिष्ठत्री डॉ. शुभांगी पारकर सहीत अन्य वैधकिय अधिकारी उपस्थित थे

Post a Comment

Blogger