उत्तर - पूर्व मुंबई जिला कांग्रेस के तरफ से जिला एजिटिव कमेटी की मीटिंग हुई जिसमे कांग्रेस के मुंबई महिला कांग्रेस अध्यक्ष जेनेट डिसूजा , जिला अध्यक्ष मनोज दुबे , मंत्री सचिन अहीर, नवाब मालिक , वेलुस्वामी नायडू , रॉय मनी, नगरसेवक हारून खान , परवीन छेड़ा, पत्रकार मुकीम शेख सहित अनेक पदाधिकारी उपस्तिथ थे और संजय पाटिल को दुबारा सांसद चुनकर भेजने के लिए एकजुट होकर चुनाव में जनता के बिच जाकर यूपीए सरकार और महाराष्ट्र सरकार द्वारा किये गए जनहित कार्य मतदाता को बताकर दुबारा संजय पाटिल को विजयी कर दिल्ली भेजने की अपील मतदाता से करेगे कांग्रेस का हाथ संजय पाटिल के शाथ
Post a Comment
Blogger Facebook